बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss Season 15) – कैसे करें बिग बॉस के लिए रजिस्ट्रेशन और ऑडिशन के लिए अप्लाइ ? (2022 Latest Update)

Bigg Boss Season 15 – How to Apply and Register Online?  

यूँ तो हमारे देश में कई तरह के channels है व उनपर कई तरह के सीरियल, शो, रियलिटी शो, सेलिब्रिटी शो, आदि प्रसारित होते हैं परंतु इनमें से कुछ शो, बहुत प्रसिद्ध व highest TRP पर रहते हैं इन्ही में से एक रियलिटी शो जिसने सफलता के मामले में पिछले 14 सालों से सभी को पीछे छोड़ दिया है, एवं अपना परचम लहराया है वो है Bigg Boss!

bigg boss season 15 auditions

Big Boss भारत में कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला सबसे famous व unique रियलिटी शो है, इसे बालीवुड के सुपर स्टार सलमान खान host करते हैं | 2006 से शुरू हुए इस शो के 14 वा सीज़न आ चुका हैं व अब इसका 15 वा सीज़न शुरू होने वाला है आने वाले साल में | यह शो इतना पापुलर एवं लोकप्रिय है कि हिन्दी के अलावा यह भारत की अन्य कई क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित हो चुका है व हो रहा है | आम जनता भी इस शो में भाग ले सकती है | इस शो में भाग लेने व इसका हिस्सा कोई भी बन सकता है |

How to Apply for Bigg Boss Season 15

(नियम व शर्तें) इस शो में भाग लेने के लिए –

  • Contestant को 18 वर्ष, या उससे अधिक होना चाहिए!
  • ‌वह भारत का नागरिक हो |
  • ‌शारिरीक व मानसिक रूप से फिट हो |
  • ‌स्वयं के वैध आधार कार्ड, PAN card, living certificate हो |
  • ‌हिन्दी भाषा का proper ज्ञान हो |
  • ‌साथ ही घर में प्रवेश करने के पहले कुछ जरुरी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने होते हैं |
  • Contestant को घर में किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों की सख्त मनाही है|
  • ‌साथ में इस बात का भी ध्यान रखें प्रतियोगी अपने आपको श्रेष्ठ एंव बेहतर सिद्ध करे ताकि चयनकर्ताओं का ध्यान
    आप पर केन्द्रित हो, उनपर अच्छा impression पडे्|

कैसे करें रजिस्ट्रेशन बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 Registration) के लिए ? बिग बॉस में Audition के लिए Form को कई तरीके से भरा जा सकता है।

  • ‌सबसे पहले कलर्स चैनल की website पर जाकर VOOT App download करे |
  • ‌इसके बाद Bigg Boss लिखा हुआ एक लिंक आऐगा click करने के बाद एक फार्म open होगा |
  • ‌फार्म पर basic information के बाद audition Video बनाना होगा, आप इस शो में क्यों जाना चाहते हैं साथ ही
    अपनी कोई स्पेशल क्वालिटी या talent जरूर mention करे |
  • Video की साइज़ 50 MB की हो व timing 3 minute ka रखे |
  • ‌बस अब submit button पर click करके फार्म वीडियो अपलोड कर दीजिए |
  • ‌सिफ्र 15 मिनट में अपना registration करके आप इस शो में entry लेने का प्रयास सकते हैं |
  • ‌बस फिर इतंजार करे audition calls के लिए | शायद आपको call या Email आजाय |

इस शो की duration लगभग तीन से चार महीने की होती है जो कि October से लेकर अगले साल के शुरुआत तक रहती है,
इस शो की TRP पूरे समय उचाई पर रहती है, Big Boss में जाना करोड़ों लोगो का सपना होता है | जो लोग अभिनय के क्षेत्र में
जाना चाहते हैं एवं उसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वो इस शो में अपना भाग्य जरूर आजमाते है |

The Bigg Boss 15 audition will be live from February 22 to March 30. Stay tuned with us for more latest updates for the upcoming Bigg Boss Season 15.

 

Auditions Details – Disclaimer

We, at Audition Details, are not associated indirectly or directly to any show about which you get information on our website. We just provide the information on the audition of various shows so that the talented people can come forward and able to join the show without any problem. This website must be only used for the purpose of information and we are certainly not responsible if any information on our website is found incorrect.

For any kind of query regarding our blog content or any other show, drop us an email at [email protected]